For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे गांव रामलवास के ग्रामीण

10:32 AM Sep 09, 2024 IST
विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे गांव रामलवास के ग्रामीण
चरखी दादरी के गांव रामलवास में रविवार को अवैध खनन, जल दोहन के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीण। -हप्र

चरखी दादरी, 8 सितंबर (हप्र)
गांव रामलवास में पिछले काफी समय से अवैध खनन व जल दोहन को लेकर ग्रामीण लामबंद हो गये हैं। इसी कड़ी में ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करते हुए प्रशासन व सरकार से समाधान की मांग उठाई है। साथ ही चेतावनी दी कि समाधान नहीं होने पर पूरा गांव विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेगा। बता दें कि अवैध खनन व जल दोहन को लेकर रामलवास के ग्रामीणों ने पंचायत का आयोजन चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था। जिसके बाद प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। लेकिन समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीण शुक्रवार को दोबारा एकत्रित हुए और रोष जताते हुए पहाड़ का रास्ता बंद कर वहां धरना शुरू कर दिया था। हालांकि डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर रास्ता तो खुलवा दिया था लेकिन ग्रामीणों का धरना लगातार जारी रहा। इस मौके पर जिला पार्षद अनुवीर, बीडीसी हरिश कुमार, सरपंच संजू देवी, लालचंद, धर्मपाल, कर्मबीर, मुकेश यादव, विजयवीर, सुरेश कुमार, सुखीचंद, रामपाल, मनबीर, सत्यप्रकाश, अतरसिंह, जयविंदर, मनफूल, राजकुमार इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement