नौल्था में सीमेंट प्लांट के विरोध में ग्रामीण लामबंद
पानीपत, 23 नवंबर (हप्र)
गांव नौल्था में ब्राहमण माजरा रोड पर नामी प्राइवेट कंपनी द्वारा लगाए जाने वाले सीमेंट प्लांट के विरोध में नौल्था व आसपास के गांवों के लोग लामबंद हो गए है। सीमेंट प्लांट के विरोध में शनिवार को गांव नौल्था की नरवान चौपाल में ग्रामीणों ने पंचायत का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता मास्टर ईश्वर सिंह जागलान ने की। पंचायत में ग्रामीणों ने कंपनी के सीमेंट प्लांट का विरोध किया। ईश्वर सिंह जागलान ने बताया कि कंपनी ने गांव नौल्था की जमीन को कुछ साल पहले गेहूं के गोदाम बनाने के लिए लिया था लेकिन अब वहां पर सीमेंट प्लांट लगाने की तैयारी है। जिले में पहले से लगे तीन सीमेंट प्लांट की वजह से आस-पास के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इससे प्रदूषण बढ़ेगा, सड़कें टूटेगी, आस-पास का माहौल राखी की वजह से बिगड़ेगा और आस-पास के खेतों की फसलों पर प्रभाव पड़ेगा। पंचायत ने कंपनी से आग्रह किया नौल्था में सीमेंट प्लांट न लगाया जाए। पंचायत में विरोध की अगली रणनीति तय करने के लिए ग्रामीणों ने एक कमेटी का गठन
किया है।