मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बकाया रॉयल्टी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, धरना शुरू

10:27 AM Sep 03, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव पिचौपा कलां में सोमवार को बकाया राशि की मांग को लेकर धरनास्थल पर नारेबाजी करते ग्रामीण। -हप्र

चरखी दादरी, 2 सितंबर (हप्र)
बकाया दस प्रतिशत रॉयल्टी की जल्द देने की मांग को लेकर पिचौपाकलां में ग्रामीणों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने हरियाणा सरकार व माइनिंग विभाग सहित प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरनास्थल पर मौजूद डाॅ. राजेंद्र, पूर्व सरपंच बलमत, रामधन नंबरदार, भीम सिंह, सूरजभान, राजेश, अशोक कुमार ने कहा कि पहाड़ में गांव के 200 लोगों की जमीन लगती है। नियमों के अनुसार माइनिंग कंपनी द्वारा बोली राशि का 10 प्रतिशत मुआवजा उन्हें मिलना था, लेकिन वर्ष-2020 से अभी तक की राशि बकाया है। उन्होंने बार-बार बकाया राशि के लिए कई बार संबंधित माइनिंग कंपनी से आग्रह किया है लेकिन अभी तक उन्हें मुआवजा राशि नहीं दी गई है। कंपनी द्वारा बार-बार उन्हें झूठे आश्वासन दिए गए हैं। इसको लेकर वे माइनिंग कंपनी प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया। उन्होंने रविवार को रोष प्रदर्शन भी किया था। ग्रामीणों ने बकाया मुआवजा देने व अवैध माइनिंग रोकने की मांग को लेकर धरना दिया और उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी उनका धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।

Advertisement

Advertisement