अवैध खनन, जल दोहन के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
चरखी दादरी, 23 नवंबर (हप्र)
गांव रामलवास में अवैध खनन व जल दोहन के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को धरना देते हुए नारेबाजी कर रोष जताया और मांगें शीघ्र पूरा करने की मांग की। धरने पर विभिन्न किसान संगठनों के लोगों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया और ग्रामीणों को जायज बताते हुए उनकी मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग उठाई। साथ ही कहा कि ग्रामीणों की मांग को पूरा नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। धरनारत रोशनलाल, अजय, मुकेश, प्रकाश, मनवीर आदि ग्रामीणों ने कहा कि वे बीते 6 सितंबर से अवैध खनन व जल दोहन के खिलाफ धरना दे रहे हैं। बावजूद इसके अब तक सरकार व प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लिया गया है। सरकार व प्रशासन की अनदेखी के चलते उन्होंने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया लेकिन इसके बावजूद उनकी सुध नहीं ली गई है। जिसके चलते वे धरने पर बैठने को मजबूर हैं। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होंगी उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। वहीं धरने पर भिवानी से सीपीआई-कांग्रेस के उम्मीदवार रहे ओमप्रकाश कामरेड, बाबा संतोख सिंह धमतान साहिब भगत धन्ना जाट मंदिर कमेटी प्रधान, किसान यूनियन प्रदेश सचिव महावीर आर्य, जयपाल टिटौली, जाट किसान महापंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल, बत्ती लाल बेरवा, इंद्रजीत आदि ने धरने पर पहुंचकर समर्थन दिया।