अवैध माइनिंग, जल दोहन के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
10:08 AM Nov 02, 2024 IST
चरखी दादरी, 1 नवंबर (हप्र)
दिवाली के दिन भी रामलवास में ग्रामीणों ने अवैध खनन और जल दोहन पर रोक लगाने की मांग को लेकर धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए मामले की बड़े स्तर पर जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।
बता दें कि गांव रामलवास के ग्रामीण बीते कई दिनों से अवैध खनन व जल दोहन पर रोक लगाने की मांग करते हुए धरना दे रहे हैं। ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग का भी बहिष्कार किया था और किसी ग्रामीण ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया।
वहीं दिवाली के त्यौहार के दिन भी जिला पार्षद अनुवीर यादव की धरने पर नारेबाजी कर रोष जताते हुए उनकी मांग पूरी करने की मांग की गई। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगा उनका धरना
जारी रहेगा।
Advertisement
Advertisement