मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रामीणों का अस्पताल में हंगामा

08:50 AM Oct 23, 2024 IST
नरवाना के सिविल अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत करते डीएसपी अमित भाटिया। -निस

नरवाना, 22 अक्तूबर (निस)
नरवाना में सोमवार को दिनदहाड़े गांव ढाकल के 18 वर्षीय युवक आर्यन की हत्या कर दी गयी। इसके रोषस्वरूप मंगलवार सुबह ही गांव के सैकड़ों लोग अस्पताल नरवाना में पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। गांव वालों का कहना था कि आरोपियों को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक हम पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। काफी देर तक यह सिलसिला चलता रहा। आखिर कार प्रशासन द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आश्वासन पर ग्रामीण पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार हो गए। मंगलवार को आर्यन के शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में करवाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना का जायजा लेने पहुंचे डीएसपी अमित भाटिया ने कहा कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्यवाही शुरू करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिन आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनकी पहचान हो चुकी है और शक की निगाह पर अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बारे पुलिस अधिकारियों की एक टीम भी गठित कर ली गई है। कुल 5 आरोपियों की पहचान की गई है जिन्होंने इस घटना को इंजाम दिया है।

Advertisement

Advertisement