For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नालियों-गलियों, सड़क निर्माण व आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे ग्रामीण

08:36 AM Jul 27, 2024 IST
नालियों गलियों  सड़क निर्माण व आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे ग्रामीण
छछरौली के प्रताप नगर में शुक्रवार को ग्रामीणों की समस्याएं सुनते कृषि मंत्री कंवरपाल। -निस
Advertisement

छछरौली, 26 जुलाई (निस)
कृषि मंत्री कंवरपाल ने हाइडल कॉलोनी भूड़कलां प्रताप नगर विश्राम गृह में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनका समाधान किया। जनता दरबार में कृषि मंत्री ने अधिकारियों को भी त्वरित कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिये। जनता दरबार में मंत्री के समक्ष बस स्टैंड प्रताप नगर के व्यापारियों ने एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण के कारण गिराई जा रही दुकानों के उचित मुआवजे की मांग रखी। दुकानदारों का कहना है कि हाईवे निर्माण में लगी कंपनी अपने नियमों को स्पष्ट नहीं कर रही है। अब दोबारा से और जगह ली जा रही है। जिस कारण दुकानदार परेशान हैं। ग्राम पंचायत बनियावाला खण्ड-प्रताप नगर ने शिव चरण के खेत से पवन के खेत तक रास्ते का निर्माण,कब्रिस्तान से बाबूराम के खेत तक रास्ता निर्माण, खिल्लोवाला गांव में गोहर से अशोक के खेत तक रास्ते का निर्माण, इस्माइल पुर गांव के निवासियों ने पानी निकासी के लिए सीवरेज लाइन, आंगनवाड़ी के अधूरे कार्य को पूरा करवाने आदि मांगें और समस्याएं रखीं। इसके अलावा लोगों ने गलियों, नालियों, सडक, ग्रांट, आर्थिक सहायता देने सहित अन्य मांगें उनके सामने रखी गई। कृषि मंत्री ने जनता दरबार में आए लोगों को आश्वासन दिया कि जनता द्वारा रखी गई मांगों का यथासंभव समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम राजेश पुनिया, डीएसपी महावीर सिंह, एसएचओ प्रताप नगर संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×