For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

100 साल पुराना बरगद का पेड़ काटने से ग्रामीणों में रोष

08:21 AM Nov 10, 2024 IST
100 साल पुराना बरगद का पेड़ काटने से ग्रामीणों में रोष
Advertisement

पानीपत, 9 नवंबर (हप्र)
पानीपत जिला के गांव गढ़ी बेसक में शुक्रवार को किसी शरारती तत्व ने चौपाल में खड़े बरगद के बहुत पुराने पेड़ के कुछ हिस्से को काट दिया। बरगद का पेड़ काटने से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह बरगद का पेड़ 100 साल से भी ज्यादा पुराना है और इससे गांव के लोगों के पूर्वजों की यादें जुडी हुई है। गांव के करीब 80 वर्षीय बुजुर्ग याकुब का कहना है कि यह बरगद का पेड़ उनके जन्म से भी बहुत पहले का है। वह बचपन से ही इस पेड़ में पानी आदि देकर देखभाल करते रहे हैं।
वहीं गांव के सरपंच रफाकत हसन ने ग्राम पंचायत की तरफ से पेड़ काटने वाले शरारती तत्व के खिलाफ सनौली खुर्द थाना पुलिस में शुक्रवार को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
सरपंच रफाकत हसन का कहना है कि यह बरगद का पेड़ गांव की ऐतिहासिक धरोहर के सामान है। यह 100 साल से भी ज्यादा पुराना है और इतने पुराने पेड़ को काटना गलत है। इस बारे में सनौली खुर्द थाना प्रभारी एसआई अरविंद कुमार का कहना है गांव गढ़ी बेसक के सरपंच की तरफ से पेड़ काटने की शिकायत मिली है और सारे मामले की जांच करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement