गांव, शहरों में तैनात ग्राम प्रहरी तैयार करेंगे नशेड़ियों की सूची
ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 20 नवंबर
जिला के हर गांव व शहर के वार्डों में तैनात ग्राम प्रहरी अपने क्षेत्र में नशा करने व नशा बेचने वालों की सूची तैयार करेंगे।
गांव के दबंग व आवारा किस्म के लोगों के साथ साथ महिलाओं पर अत्याचार करने वाले लोगों की भी लिस्ट तैयार होगी। इस काम में रुचि न लेने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। सोमवार को पुलिस लाइन में ग्राम प्रहरियों की जनरल परेड के दौरान एसपी उपासना ने प्रहरियों को यह निर्देश जारी किए। एसपी ने कहा कि गांवों को नशा मुक्त, अपराध मुक्त तथा हिंसा मुक्त बनाने में ग्राम प्रहरियों की अहम भूमिका है, इसलिए सभी ग्राम प्रहरी समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए ईमानदारी और मेहनत से कार्य करते हुए अपने रजिस्टर में सभी प्रकार का रिकॉर्ड पूरा करें।
एसपी ने कहा कि प्रहरी गांव में नशा बेचने वाले तथा नशा करने वालों की पूरी सूची तैयार करें और इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए उचित कदम उठाएं। वे अपने अपने क्षेत्रों में होने वाले अनैतिक कार्यों पर भी पैनी नजर रखें।
इसके साथ ही गांव के दबंग, आवारा किस्म के लोगों तथा घरों में महिलाओं के साथ हिंसा करने वालों की भी सूची बनाएं ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके।
इसके अलावा ग्राम प्रहरी अपने क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर ध्यान रखते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाएं। इस दौरान एसपी उपासना ने बेहतरीन काम करने वाले थाना सिविल लाइन से एसआई रामफल सिंह, थाना शहर से एचसी दीपक, चौकी प्रभारी संगतपुरा एएसआई अनवर सिंह तथा सीसीटीएनएस इंचार्ज एचसी सुरेंद्र कुमार को प्रशंसा पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया।