विकास हत्याकांड की सुलझी गुत्थी, बहनोई ही निकला हत्यारोपी
जींद, 2 सितंबर (हप्र)
जिला के बख्ता खेड़ा गांव निवासी विकास नामक युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक विकास का बहनोई ही उसका हत्यारोपी निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे हत्या में प्रयोग किया डंडा व बाइक भी बरामद कर ली है। मामले के अनुसार गांव बख्ता खेड़ा निवासी जयभगवान ने थाना जुलाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका लड़का विकास 26 अगस्त को घर से मोटरसाइकिल लेकर कंडेला अपनी बहन निशा के घर गया था। निशा उस दिन अपने मायके बख्ता खेड़ा आई हुई थी। शाम को उसके दामाद तेजवीर का फोन आया कि विकास ने शराब पी हुई है, वह कंडेला से जा चुका है और वह जब घर पहुंच जाए तो फोन करना। वह देर रात तक घर नहीं आया, रात के करीब 3 बजे जब उठकर देखा तो उसका लड़का विकास नग्न अवस्था में घर के सामने पड़ा हुआ था और उसकी मोटरसाइकिल भी वहां नहीं थी। परिजन उसे जुलाना अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने विकास को मृत घोषित कर दिया। जिस पर थाना जुलाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जुलाना पुलिस ने हत्या के मामले को सुलझाते हुए आरोपी तेजवीर उर्फ तेजा निवासी कंडेला को काबू किया है।
थाना जुलाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बृहस्पतिवार को इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि सबूतों के आधार पर विकास के जीजा तेजवीर उर्फ तेजा को बस स्टैंड जींद से काबू किया गया व उसने पूछताछ के दौरान विकास की हत्या करने की बात कबूल की। उसने वारदात में प्रयोग किया गया डंडा और विकास की मोटरसाइकिल भी बरामद कराई है।