For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधानसभा में गूंजा ईवीएम का मुद्दा, कांग्रेस ने लगाये गड़बड़ी के आरोप

12:07 PM Nov 14, 2024 IST
विधानसभा में गूंजा ईवीएम का मुद्दा  कांग्रेस ने लगाये गड़बड़ी के आरोप
Advertisement

चंडीगढ़, 13 नवंबर (ट्रिन्यू)
कांग्रेस ने एक बार फिर विधानसभा चुनाव में ईवीएम के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने दो-टूक कहा कि ईवीएम मशीनों में गड़बड़ हुई। हरियाणा के लोगों ने कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए वोटिंग की थी लेकिन भाजपा ने जनमत को चुराने का काम किया है। पूर्व स्पीकर एवं थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा ने बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी के आरोप जड़े।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मतदान के अगले ही दिन प्रेस कांफ्रेंस करके कह दिया था कि सभी इंतजाम किए जा चुके हैं और नतीजों के बाद कांग्रेस ईवीएम मशीनों को दोष देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को राज्यपाल के अभिभाषण में तीसरी बार सरकार बनने के लिए ईवीएम मशीनों का धन्यवाद भी करना चाहिए। अहम बात यह है कि जिस तरह से अशोक अरोड़ा को सदन में प्रोजेक्ट किया गया, उससे उनके विधायक दल का नेता बनने के भी संकेत मिलते नजर आए।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान हुए घोटालों तथा भ्रष्टाचार का जिक्र तथा उनकी क्या जांच रिपोर्ट रही, का भी जिक्र होना चाहिए। उन्होंने डीएपी खाद की कमी का मामला उठाते हुए सवाल किया कि जब सरकार कह रही है पूरी डीएपी उपलब्ध करवाई जा रही है तो फिर लाइनें क्यों लगी हुई हैं। नरवाना में एक किसान ने डीएपी नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि हर वर्ष डीएपी की मांग में 10 प्रतिशत की वृद्धि हो जाती है।

Advertisement

‘लाडो लक्ष्मी’ योजना को लेकर तकरार

कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में ‘लाडो लक्ष्मी’ योजना के मुद्दे पर राज्य की नायब सरकार को घेरा। राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायकों ने कहा कि सरकार बहन-बेटियों को 2100 रुपये मासिक देने की योजना की लागू करेगी। उन्होंने कहा कि राज्यपाल अभिभाषण में इस चुनावी वादे को पूरा करने का कोई जिक्र नहीं है। इसी दौरान अनुसूचित जाति के आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले को लेकर समाज कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी तथा पूर्व मंत्री व झज्जर विधायक गीता भुक्कल के बीच तीखी बहस भी हुई। दोनों के बीच हुए टकराव के चलते स्पीकर हरविंद्र सिंह कल्याण को भी बीच-बचाव करना पड़ा।

हार का कारण ‘भावी सीएम’ : सांगवान

अशोक अरोड़ा ने जब ईवीएम मशीनों में गड़बड़ और मुख्यमंत्री के बंदोबस्त के बयान को मुद्दा बनाया तो चरखी दादरी से भाजपा विधायक सुनील सतपाल सांगवान ने उनका विरोध किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी हार के अब कितने ही कारण बता लें। हार का असली कारण रहा कांग्रेस का ‘भावी सीएम’। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक भावी मुख्यमंत्री हजार थानेदार अपने साथ लेकर पूरे हरियाणा में घूम रहा था। उनका इशारा रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement