विजया किशोर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त
नयी दिल्ली, 19 अक्तूबर (एजेंसी)
केंद्र ने विजया किशोर रहाटकर को राष्ट्रीय महिला आयोग की नौवीं अध्यक्ष के रूप में नामित किया है। शनिवार को जारी एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया कि यह नियुक्ति तीन साल की अवधि या रहाटकर के 65 वर्ष के होने (दोनों में जो भी पहले हो) तक के लिए होगी। रहाटकर का कार्यकाल तत्काल प्रभाव से शुरू होगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार, डॉ. अर्चना मजूमदार को आधिकारिक तौर पर तीन साल के कार्यकाल के लिए आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। बयान के अनुसार, रहाटकर ने विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक जिम्मेदारियों में नेतृत्व कौशल दिखाया है। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष (2016-2021) रहने के दौरान उन्होंने सक्षमा (तेजाब हमले की पीड़िताओं के लिए सहयोग), प्रज्ज्वला (स्वयं सहायता समूहों को केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ना) और सुहिता (महिलाओं के लिए हेल्पलाइन सेवा) जैसी पहलों का नेतृत्व किया। रहाटकर ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम, तीन तलाक विरोधी प्रकोष्ठ और मानव तस्करी विरोधी इकाइयों जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए कानूनी सुधारों पर भी काम किया।