For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऋषिकेश में ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, UKD के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार सहित पांच की मौत

11:50 AM Nov 25, 2024 IST
ऋषिकेश में ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर  ukd के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार सहित पांच की मौत
त्रिवेंद्र सिंह पंवार की फाइल फोटो। स्रोत त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक्स अकाउंट से
Advertisement

ऋषिकेश, 25 नवंबर (भाषा)

Advertisement

Rishikesh road accident: उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक बेकाबू ट्रक की टक्कर से उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ऋषिकेश कोतवाली के उप-निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि वे लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता के बेटे के शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद एक रिजॉर्ट से बाहर आ रहे थे और कार में बैठने वाले थे तभी नटराज चौक के पास ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक ने रिजॉर्ट के बाहर खड़े कई अन्य वाहनों को भी टक्कर मार दी।  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया।

Advertisement

कुमार ने बताया कि हादसा 24 नवंबर की देर रात ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर हुआ। उन्होंने बताया कि पुल पर चढ़ते समय गति अधिक होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों से जा टकराया और तीन लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए ।

उप-निरीक्षक ने बताया कि घायलों को तत्काल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश ले जाया गया जहां त्रिवेंद्र सिंह पंवार (71) और ऋषिकेश के लाल तप्पड़ के निवासी गुरजीत सिंह (36) को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दिल्ली के रोहिणी के निवासी जतिन (23) ने उपचार के दौरान सोमवार सुबह दम तोड़ दिया।

इस बीच, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर उसके चालक को गिरफतार कर लिया है जिसकी पहचान रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि के निवासी विजय कुमार (40) के रूप में हुई है। मुख्यमंत्री धामी ने पंवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

अपने संदेश में धामी ने कहा, ‘‘ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतत्प परिजनों एवं उनके समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।''

Advertisement
Tags :
Advertisement