For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत से मिलने पहुंचे विज, खुशी में डाला भंगड़ा

07:21 AM Aug 04, 2024 IST
ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत से मिलने पहुंचे विज  खुशी में डाला भंगड़ा
गांव धीन में पेरिस ओलम्पिक विजेता सरबजोत के साथ पूर्व मंत्री अनिल विज। -हप्र
Advertisement

अम्बाला, 3 अगस्त (हप्र)
पूर्व गृह मंत्री अनिल विज बीती देर शाम पेरिस ओलंपिक के विजेता खिलाड़ी सरबजोत सिंह से मिलने जिले के धीन गांव पहुंचे और उनके माता-पिता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपके बेटे ने अम्बाला, हरियाणा और देश का नाम रोशन कर दिया है। विज ने यह भी कहा कि ‘मेरी मेहनत आज कामयाब हो गई जब अम्बाला के बेटे सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीता है।’ धीन गांव में शूटर सरबजोत सिंह को विज ने गले लगाया और उनके माता-पिता से बातचीत करते हुए कहा कि सरबजोत सिंह ने अंबाला, हरियाणा और देश का परचम दुनिया में लहरा दिया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सुविधाएं हमारी सरकार ने दी है और आज इन सुविधाओं के तहत सुखद परिणाम मिल रहे हैं। विज ने कहा कि सरबजोत सिंह जब भी मेरे पास आता था तो मैं हमेशा ही कहता था कि तेरे से मुझे बहुत ही उम्मीदें है और सबरजोत सिंह उन उम्मीदों पर खरा उतरा है। उन्होंने कहा कि अंबाला में अंतर्राष्टीय स्तर पर सुविधाएं तैयार की जा रही है ताकि हमारे बच्चे अंतर्राष्टीय प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लें और देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। इस मौके पर विज ने शूटर सरबजोत सिंह को पुन: मेडल पहनाकर सम्मान दिया और श्रीकृष्ण भगवान का स्मृति चिन्ह भेंट किया।
वहीं, सरबजोत सिंह के पिता ने विज को सम्मानस्वरूप सरोपा पहनाकर उनका स्वागत किया। विज ने इस मौके पर ‘बारी बरसी खटन गया सी खटके लयाया मेडल, भारत नूं पंख लग गए, मेडल जीत के लयाया सरबजोत। भारत नूं भाग लग गए मेडल जीतके लयाया सरबजोत’ गाकर भंगड़ा भी डाला और उपस्थित सभी ने भी उनका साथ दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×