विद्या रानी दनौदा ने निकाला रोड शो
नरवाना, 30 सितंबर (निस)
इनेलो-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा ने अपने चुनाव प्रचार के लिए नरवाना शहर में रोड शो किया, जिसमें उनकी बेटी टिमसी दनौदा ने भी लोगों से हाथ जोड़कर वोटों की अपील की। इस दौरान इनेलो-बसपा कार्यकर्ताओं के सैकड़ों गाड़ियों के काफिले से शहर में विद्या रानी दनौदा के नारे गूंज उठे। यहां पुराना कारखाना में इनेलो-बसपा प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा को सेब से तोला गया, वहीं एक मिठाई की दुकान पर विद्या रानी ने स्वयं तेल की कड़ाही में जलेबी बनाई, जिसे देखने के लिए लोगों के उत्साह बन गया।
विद्या रानी दनौदा एवं टिमसी दनौदा ने रेलवे स्टेशन से पैदल चलकर शहर में दुकानदारों से वोटों की अपील की। रोड शो के दौरान जहां भी शहीदों की मूर्ति दिखाई देती विद्या रानी ने वहां पुष्प अर्पित किए। बसपा जिला प्रभारी सूरत सिंह ने कहा कि इनेलो बसपा गठबंधन की प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा नरवाना विधानसभा से लगभग 50 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल करेगी। हमारी सरकार आने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य एवं मूलभूत सुविधाओं पर कार्य किया जाएगा और समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती का उचाना हलके की रैली का व्यापक असर नरवाना विधानसभा क्षेत्र पर पड़ेगा और हमारे वोटों में बढ़ोतरी होगी। इस मौके पर इनेलो नेता इन्द्रजीत बैनीवाल, जगदीश मोर, कुलबीर दनौदा, रतन सिंह, काकू शर्मा, नरेश निक्का, मनीराम बिसला, अनूप सहरावत, संदीप कैरो आदि मौजूद रहे।