Video: कंगना रणौत को पहली बार मिला लोकसभा में बोलने का मौका, देखें क्या कहा
दैनिक ट्रिब्यून वेब डेस्क, चंडीगढ़, 25 जुलाई
Kangana Ranaut: हिमाचल के मंडी से लोकसभा चुनाव जीतकर आई अभिनेत्री कंगना रणौत को पहली बार वीरवार को लोकसभा में प्रश्न पूछने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने मंडी क्षेत्र के बारे में सवाल पूछा।
कंगना का सवाल विलुप्त हो रही हिमाचल की कला शैलियों के लेकर था। उन्होंने कहा कि राज्य की काठ कुणी कला शैली धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है। इसे संरक्षित किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इसके संरक्षण के लिए क्या प्रयास हो रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिमाचल में भेड़ और याक की ऊन के स्वेटर, जैकेट और शॉलों की विदेश में बहुत डिमांड है। इसको बढ़ावा देने के लिए सरकार क्या कर रही है।
बता दें, कंगना को पहली बार सदन में बोलने का मौका मिला है। उन्होंने बेबाक अभिनेत्री के रूप में जाना जाता था, लेकिन बाद में उन्होंने राजनीति में कदम रख दिया। हालांकि कंगना का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री से उनका नाता बना रहेगा।