मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने किया थाने का निरीक्षण, दिये निर्देश

09:52 AM Jul 11, 2024 IST
चरखी दादरी में बुधवार को महिला थाने में शिकायतकर्ताओं से बात करती महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल। -हप्र

चरखी दादरी, 10 जुलाई (हप्र)
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने बुधवार को महिला थाने का निरीक्षण किया और कहा कि किसी भी महिला को तीन बार से ज्यादा थाने में नहीं बुलाया जा सकता है। इसके बाद पुलिस को स्वयं महिला के पास जाना होगा। साथ ही अगर कोई महिला लिखना नहीं जानती है तो एसएचओ को ही उसकी शिकायत लिखनी होगी।
महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने इस दौरान शिकायत लेकर पहुंची महिला शिकायतकर्ताओं की फरियाद सुनते हुए थाना प्रबंधक को मामलों में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने व निरीक्षण के दौरान जो खामियां मिली उन्हें तुरंत एक्शन लेते हुए दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि महिलाओं से जुड़े जो भी मुद्दे सरकार तक पहुंचाने की बात आती है, तो आयोग के माध्यम सरकार से उसे पूरा कराने की सिफारिश की जाती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अत्याचार और उत्पीड़न करने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा। महिला आयोग के द्वारा इसकी कड़ी निगरानी की जा रही है।

Advertisement

Advertisement