सरस्वती नदी के श्लोकों को किया जाएगा एक पुस्तक में संकलित : धुमन सिंह
कुरुक्षेत्र, 20 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि अब भारत के पौराणिक शास्त्रों, वेदों और अन्य मान्य ग्रंथों से सरस्वती नदी को लेकर लिखे गए श्लोकों को एक पुस्तक में संकलित किया जाएगा। इससे आने वाली पीढ़ी को सरस्वती नदी को लेकर शोध कार्यों को सहजता से किया जा सके।
इतना ही नहीं सरस्वती नदी के किनारे ऐतिहासिक साइट के डाटा को भी एकत्रित करने के लिए एक पुरातत्ववेता को शोध केन्द्र के साथ जोड़ने का काम किया गया है। खास बात यह है कि बोर्ड की तरफ से शोध केन्द्र के साथ 3 नए सदस्यों को जोड़कर शोध केन्द्र का विस्तार किया गया है। वे शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हरियाणा सरस्वती शोध केन्द्र में एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
इससे पहले उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने शोध केन्द्र के निदेशक डा. एआर चैधरी, शोध अधिकारी डा. दीपा, पुरातत्ववेत्ता डा. मनोज, संस्कृत विशेषज्ञ डा. रामचंद्र, रिमोट सेंसिंग विशेषज्ञ डा. संदीप के साथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शोध केन्द्र के विस्तार और सरस्वती महोत्सव को लेकर होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार पर चर्चा की और फीडबैक लिया।