मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धुंध के चलते टकराये वाहन, एक की मौत

10:13 AM Jan 20, 2025 IST
जलालाबाद के गांव फलियांवाला के नजदीक रविवार को हादसा स्थल पर विलाप करते मृतक के परिजन। -निस

अबोहर, 19 जनवरी (निस)
रविवार सुबह घनी धुंध के कारण जलालाबाद के गांव फलियांवाला के नजदीक छोटे हाथी और बाइक की टक्कर मेंं एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव छंगा खुर्द निवासी संदीप सिंह कार्यक्रमों में रोटियां पकाने का कार्य करता था और आज सुबह भी वे अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर श्री मुक्तसर साहिब से रोटियां पकाकर वापस लौट रहे थे। जब वे गांव फलियांवाला के पास पहुंचे, तो घनी धुंध के कारण सामने से आ रहे एक छोटे हाथी से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में संदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक व घायलों के परिजन और गांव के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं पुलिस थाना जलालाबाद ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखवाया और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Advertisement

Advertisement