नहीं रुक रहा जानलेवा चाइना डोर का कारोबार, 250 गट्टू बरामद, 3 गिरफ्तार
10:12 AM Jan 20, 2025 IST
Advertisement
बरनाला, 19 जनवरी (निस)
हर साल जिला प्रशासन की तरफ से आदेश जारी किए जाते हैं कि कोई भी दुकानदार चाइना डोर न तो बेचेगा, न ही इसका भंडारण करेगा लेकिन आदेशों का पालन कम ही होता है। अधिकारी भी कहते हैं कि चाइना डोर बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएग लेकिन कुछ ही मामलों में कार्रवाई कर इतिश्री कर ली जाती है।
ताजा मामले में बरनाला पुलिस ने चाइना डोर के 250 गट्टू बरामद कर 3 आरोपियों को काबू किया है। एसएचओ कुलजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने गौरव लाल, वासी तपा मंडी, संदीप कुमार, वासी जिला बठिंडा और सुरेश कुमार, वासी हंडियाया बाजार, बरनाला को काबू किया है।
Advertisement
Advertisement