वाहन संचालकों ने बढ़ाया किराया, विरोध में प्रदर्शन
रेवाड़ी, 8 नवंबर (हप्र)
रेवाड़ी-महेन्द्रगढ़ रोड पर सीहा फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माणाधीरन है। यहां रूट डायवर्ट करने पर वाहन संचालकों ने किराया बढ़ा दिया है। इससे आम आदमी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस बढ़े किराये के विरोध में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन एवं जन कमेटी रेवाड़ी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रदर्शन किया और बस स्टैंड प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर किराया नहीं घटाया गया तो बस स्टैंड रेवाड़ी में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर मंजीत सिंह, मनोज यादव, सत्यप्रकाश गोयल, सूरजभान सिंह यादव, ओमप्रकाश सैन, कंवल सिंह, रामकुमार, बीर सिंह, कैलाश चन्द, लक्ष्मण सिंह, नरेन्द्र, बीड़ी अग्रवाल, देशराज, ईश्वर सैन, राजाराम, जितेन्द्र कुमार, राजबीर नंबरदार आदि उपस्थित थे।