पंजाब बंद के कारण वाहनों की आवाजाही पर लगी ब्रेक
जीरकपुर, 30 दिसंबर (हप्र)
पंजाब बंद के चलते जीरकपुर में भी वाहनों की आवाजाही ठप रही। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसान सुबह 7 बजे से ही सड़कों पर उतर आए। हलका डेराबस्सी में किसान समूहों ने दप्पर टोल प्लाजा और सरसिणी बैरियर पर सड़क और रेल यातायात को अवरुद्ध कर दिया, जिससे यातायात में बड़ी बाधा उत्पन्न हुई।
बंद से जीरकपुर-पटियाला और जीरकपुर-अंबाला राजमार्ग और सड़कें प्रभावित हुईं। सेना, पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर किसी भी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं थी। बंद को पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी ने भी समर्थन दिया, जिससे यात्रियों, विशेषकर काम या अन्य यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को बड़ी असुविधा हुई। जीरकपुर शहर में ज्यादातर दुकानें आम दिनों की तरह खुली रहीं, जबकि ट्रैफिक न होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा रहा और शाम 4 बजे धरना खत्म होने के बाद सड़कों पर फिर से वाहनों की भीड़ लग गई।