विज्ञान सेमिनार में वेदांता स्कूल की जागृति द्वितीय
07:40 AM Aug 23, 2024 IST
नरवाना में राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली वेदांता स्कूल की जागृति व स्टाफ सदस्य। -निस
Advertisement
नरवाना (निस)
Advertisement
वेदांता इंटरनेशनल कलौदा खुर्द की छात्रा जागृति सुपुत्री मनोज कुमार ने राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा अभिभावकों का नाम रोशन किया। इस छात्रा ने खंड स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार नरवाना में द्वितीय स्थान पाया। विद्यालय के निदेशक इंजीनियर प्रदीप नैन, अध्यक्ष रवि श्योकंद व प्रधानाचार्या सुषमा आर्य उपस्थित रहे। विद्यालय के अध्यक्ष रवि श्योकंद ने इस मेधावी छात्रा को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। निदेशक प्रदीप नैन ने इस सफलता के लिए विद्यालय के साइंस डिपार्टमेंट की सराहना की।
Advertisement
Advertisement