वत्स की धनखड़ को सलाह : बादली को नशे का अड्डा न बनाएं
झज्जर, 24 सितंबर (हप्र)
बादली के विधायक और मौजूदा कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप वत्स ने भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़ पर निशाना साधते हुए उन्हें सलाह दी है कि वह बादली विधानसभा क्षेत्र को नशे का अड्डा न बनाएं। वत्स ने कहा कि भाजपा नेता ने क्षेत्र के हर गांव में तीन-तीन कार्यालय खोल रखे हैं, जहां शराब और मांस का खुलेआम सेवन हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे सामाजिक ताना-बाना बिगड़ रहा है। धनखड़ को इसे रोकने के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए।
कुलदीप वत्स ने माजरी गांव में कई युवाओं को कांग्रेस में शामिल कराया। उन्होंने कहा कि ये युवा पहले भाजपा से जुड़े थे, लेकिन पार्टी की जनविरोधी नीतियों के चलते उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा। मीडिया से बातचीत के दौरान वत्स ने कहा कि धनखड़ और उनके समर्थक चुनाव को पैसे से खरीदने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बादली के लोग अपनी जमीन नहीं बेचते। उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर को होने वाला चुनाव क्षेत्र के विकास और भूपेंद्र हुड्डा की नीतियों के समर्थन में होगा।