मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

वरूण मुलाना का वादा, विधानसभा की तरह उठाऊंगा लोकसभा में आवाज

08:06 AM Jun 10, 2024 IST
अम्बाला छावनी में रविवार को धन्यवाद समारोह में वरुण मुलाना को तिलक लगाती महिलायें। -हप्र
Advertisement

अम्बाला, 9 जून (हप्र)
अम्बाला छावनी के सिया वाटिका में अम्बाला लोकसभा से नवनियुक्त सांसद वरुण मुलाना की जीत पर कांग्रेस नेत्री चित्रा सरवारा की अगुवाई में रविवार को भव्य धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चित्रा व उनके साथ सभी वरिष्ठ साथियों द्वारा वरुण मुलाना का ढोल, फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। वरुण चौधरी का स्वागत करते हुए चित्रा ने कहा कि अम्बाला लोकसभा से काँग्रेस पार्टी की जीत का श्रेय व धन्यवाद आप सभी कार्यकर्ताओं को जाता है जिन्होंने इस भीषण गर्मी में दिनरात एक करके, एक-एक घर तक दस्तक दी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी महिलाओं द्वारा वरुण मुलाना का तिलक लगाकर स्वागत भी किया गया। सांसद वरुण मुलाना ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में लोकतंत्र लाने के लिए लाखों शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है। इस देश में तानाशाही का कोई स्थान नहीं हो सकता। जिस बीजेपी ने किसान, मजदूर, खिलाड़ी, कर्मचारी, पंच-सरपंच, व्यापारी समेत हर वर्ग की आवाज को कुचला,अब उस बीजेपी को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। वो जनता से वादा करते हैं कि जिस तरह उन्होंने बतौर विधायक मुलाना की आवाज विधानसभा में उठाई, उसी तरह अब सांसद बनकर अम्बाला लोकसभा की आवाज भी अब वो लोकसभा में उठाएंगे और किसी भी रूप से अम्बाला को पीछे नही रहने दिया जायेगा ये मेरा वादा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से चित्रा सरवारा,प्रभाकर झा,ब्रह्म पाल राणा, दुर्गा सिंह अत्री, सुधीर जयसवाल, करण यादव, प्रमोद अग्रवाल, नरिन्दर शाह, वीरेंद्र गाँधी, आशीष शर्मा, गगन डांग, सुरिंदर शर्मा सरपंच, प्रताप सरपंच, गुलशन धीमान, अमित मेहंदीरत्ता, राजन शास्त्री, जज्जी, गुरदेव सरपंच गरनाला उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement