Varieties in shawls ठंड से बचाव संग फैशनेबल लुक भी
ठिठुरन भरे मौसम में शॉल को भारतीय परिधानों के साथ भी कैरी कर सकते हैं और वेस्टर्न पहनावे के साथ भी। यह गरमाहट प्रदान करने के साथ ही स्टाइलिश भी लगता है। शॉल के विभिन्न तरह के विकल्प बाजार में मौजूद हैं।
निधि गोयल
सर्दियों में कहीं भी जाना किसी आफत से कम नजर नहीं आता है। लेकिन आप यदि गर्म कपड़े अच्छी तरह से कैरी कर लेती हैं तो आपको दिक्कत भी नहीं होती है और फैशन भी हो जाता है। हालांकि यह आपको देखना है कि आपको किस तरह से कपड़ों को कैरी करना है ताकि उसमें आप फैशनेबल भी नजर आएं व सर्दी से भी बच सकें।
अगर एक नजर डालें तो आजकल शॉल काफी फैशनेबल हो चुका है। आप कुछ भी ड्रेस कैरी करें और उस पर सुंदर सा व साथ ही स्टाइलिश शॉल कैरी कर लेती हैं तो आपका लुक बेहद आकर्षक नजर आता है। वहीं ठंड से तो बचाव होता ही है। जानिये, किस तरह के शॉल आजकल फैशन में हैं :-
फैदर लुक शॉल
किसी बर्थ डे पार्टी में, विवाह समारोह में या फ्रेंड्स के साथ कहीं घूमने जाना है तो आप फैदर लुक के शॉल को कैरी कर सकती हैं। इनमें कलर्स भी बहुत सुंदर आते हैं। हालांकि इस तरह के शॉलों में थोड़े लाइट और पेस्टल कलर ही सुंदर लगते हैं। इनमे ढेरों वैरायटी आपको मार्केट में मिल जाएंगी। आप पूरी शॉल फैदर लुक में ले सकती हैं। इनको लेने का तरीका यह है कि जब आप इसे पीछे से घुमाकर अपने शोल्डर पर रखती हैं तो फैदर आपकी गर्दन को कवर करते हुए आगे की साइड आते हैं जो लुक में आपको मॉडर्न बना देते हैं। हालांकि यह दारोमदार आपकी पसंद पर है कि इन्हें आप कैरी करना चाहती हैं या किसी और तरह के शॉल को।
शिमर लुक
शादी या किसी फंक्शन में जाना है तो आप इस तरह के शिमर लुक वाले शॉल कैरी कर सकती हैं। ये देखने में बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। इनमें आपको ढेरों कलर्स और वैरायटी मार्केट में मिल जाएंगी। वहीं ऑनलाइन भी ढेरों एप्स, प्लेटफॉर्म्स हैं जहां शॉल की अलग-अलग ढेरों वैरायटी उपलब्ध हैं । शिमर लुक शॉल आपको पार्टीवियर लुक देते हैं, साथ ही गर्म भी होते हैं। अगर आप साड़ी या कोई ऐसी ड्रेस पहनकर जा रही हैं जो गर्म नहीं है तो खास तौर से उन पर यह शिमर लुक वाला शॉल पहन सकती हैं।
वेलवेट लुक
यदि आप कुछ वेस्टर्न लुक में कोई ड्रेस कैरी कर रही हैं जैसे जींस टॉप या फिर लॉन्ग गाउन तो उन पर ये वेलवेट लुक वाले शॉल कैरी किये गये काफी आकर्षक नजर आते हैं। इन्हें बाजार से खरीदते वक्त खास बात यह ध्यान रखनी चाहिये कि इन वेलवेट लुक शॉल्स में कलर्स डार्क ही भाते हैं। क्योंकि डार्क कलर में यह शॉल ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आते हैं। जैसे डार्क ग्रीन,रेड,मैरून,ब्लू ये सभी कलर्स वेलवेट में ज्यादा खिल कर आते हैं। और अगर इन्हें आपको
ट्रेडिशनल लुक में पहनना है तो आप वेलवेट का फैब्रिक लेकर उसके चारों ओर लेस वाला बॉर्डर लगवा लें। ये शॉल गरमाहट के अहसास के साथ ही आपको ट्रेडिशनल लुक भी देंगे। आप इन्हें साड़ी या फिर लहंगों के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
प्रिंटेड शॉल
ये शॉल प्रिंटेड पैटर्न में होते हैं। खास बात यह कि प्रिंटेड शॉल बेहद गर्म होते हैं। क्योंकि इनका फैब्रिक ही वूलन होता है। बहुत ही ठंडे इलाके में रहना हो या जाना हो तो आपको इनको ओढ़कर ठंड का अहसास कम ही होगा। खास बात यह कि आप इसको यदि अच्छी तरह से कवर करके पहनती हैं तो आपको सीधी हवा नहीं लगती है। इनमें आपको बहुत सारे कलर और डिजाइन मिल जाएंगे। बाजार में मोटे और पतले दोनों ही तरह के ऊनी फैब्रिक में ये शॉल आती हैं। बेहतर है यदि इन्हें आप अपने वार्डरोब में शामिल करें।