Career in Finance and Fintech फाइनेंस और फिनटेक में उम्मीदों के अवसर
डिजिटल लेनदेन और सुविधाएं बढ़ने से फाइनेंस और फिनटेक का क्षेत्र तेजी से फैल रहा है। वित्त और टेक्नॉलोजी के संयोजन में कुशल स्किल्ड युवाओं के लिए यह प्रॉमिसिंग कैरियर है। यानी जॉब्स की संभावनाएं उज्ज्वल हैं। हालांकि फाइनेंस की अवधारणाओं की समझ अनिवार्य है।
कीर्तिशेखर
फाइनेंस और फिनटेक का क्षेत्र तेजी से बदलते आर्थिक और तकनीकी परिदृश्य का सबसे प्रॉमिसिंग कैरियर विकल्प बनकर उभरा है। वित्तीय सेवाओं और तकनीकी नवाचार के संयोजन से इस क्षेत्र में लगातार बढ़ोतरी की मजबूत संभावनाएं पैदा हुई हैं। फाइनेंस और फिनटेक के क्षेत्र में कैरियर की चाह रखने वालों का भविष्य उज्जवल है, क्योंकि पूरी दुनिया में पेमेंट का मोड डिजिटल हो चुका है या तेजी से हो रहा है। भारत तो डिजिटल पेमेंट के मामले में दुनिया में अग्रणी देशों में है। डिजिटल पेमेंट्स के अलावा ब्लॉक चेन,क्रिप्टो करंसी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी नई तकनीकों के कारण भी यह क्षेत्र न सिर्फ तेजी से आगे बढ़ रहा है बल्कि यहां कैरियर ठोस और मजबूत सैलरी वाले हैं।
भारत में बहुत तेजी से ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों तक वित्तीय सेवाओं की पहुंच बढ़ रही है। यह पहुंच फिनटेक क्षेत्र के लिए अवसर लेकर आ रही है। हाल के सालों में बहुत तेजी से फिनटेक स्टार्टअप्स की संख्या बढ़ी है जो युवाओं को इस क्षेत्र में खूब नौकरियां प्रदान कर रहे हैं। फिनटेक कंपनियां सीमाओं के पार जाकर भी सेवाएं प्रदान कर रही हैं, जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कैरियर के अवसर बन रहे हैं। सरकार के दो महत्वपूर्ण उपक्रम ‘डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया’ इस क्षेत्र के विभिन्न अभियानों को गति दे रहे हैं। अनुमान लगाना मुश्किल नहीं कि आने वाले दिनों में फाइनेंस और फिनटेक हजारों नौकरियां देने वाला क्षेत्र बनकर उभरेगा।
जरूरी कोर्स
फाइनेंस और फिनटेक के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए कुछ पाठ्यक्रमों और डिग्री की जरूरत पड़ेगी, मसलन बीकॉम (फाइनेंस/बैंकिंग), बीबीए (फाइनेंस/फिनटेक),बीटेक (कंप्यूटर साइंस/आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) फिनटेक पर फोकस के साथ - ये ये पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्रियां और डिप्लोमा भी इस क्षेत्र में जाने के लिए उपयुक्त हैं। वहीं एमबीए (फाइनेंस/फिनटेक/बिजनेस एनालिटिक्स), एमएससी इन फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी, पीजीपी इन डाटा साइंस एंड बिजनेस एनालिटिक्स व डिप्लोमा इन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी इस क्षेत्र में जॉब हासिल करने के लिए कारगर पाठ्यक्रम हैं। वहीं इस क्षेत्र में सर्टिफिकेशन के बाद भी शानदार जॉब पाया जा सकता है। कुछ सर्टिफिकेट कोर्स जैसे सेंट्रीफाइड फाइनेंशियल प्लानर (सीएफपी), चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए), फिनटेक सर्टिफिकेशन बाइ हावर्ड और एमआईटी, ब्लॉकचेन डेवलपर सर्टिफिकेशन, डाटा एनालिटिक्स सर्टिफिकेशन (कोरसेरा/ईडीएक्स) भी महत्वपूर्ण हैं।
स्किल हैं डिग्री की पूरक
इस क्षेत्र में मजबूत कैरियर बनाने के लिए सिर्फ डिग्री और डिप्लोमा ही नहीं बल्कि आवश्यक स्किल भी जरूरी हैं। ब्लॉकचेन, डेटा एनालिटिक्स, एआई और मशीन लर्निंग की समझ थ्योरी स्तर पर ही नहीं बल्कि व्यावहारिक स्तर पर भी जरूरी है। यह तकनीकी ज्ञान आपमें होना जरूरी है। इसी तरह फाइनेंस मॉडल और डेटा का विश्लेषण करने की क्षमता का होना भी बहुत जरूरी है, जिसे और परिभाषिक शब्दावली में अगर कहें तो यह गणितीय और विश्लेषणात्मक कौशल की मांग है। इस क्षेत्र के लिए हार्ड स्किल के साथ साथ सॉफ्ट स्किल भी जरूरी है ताकि कम्युनिकेशन, प्रॉब्लम सोल्विंग और टीम वर्क की जरूरतों को आसानी से हैंडल कर सकें। प्रोग्रामिंग भाषाओं का जानना भी जरूरी है जैसे जावा, एक्सक्यूएल और पाइथन। लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए फाइनेंस की समझ का होना है, मसलन इक्विटी, डेरीवेटिव्स और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट जैसी कांसेप्ट क्लीयर हों।
महत्वपूर्ण संस्थान और पाठ्यक्रम
देश में मौजूद प्रमुख संस्थान हैं- आईआईएम : एमबीए इन फाइनेंस या बिजनेस एनालिटिक्स, आईआईटीज़ : एमएससी इन फाइनेशियल टेक्नोलॉजी, आईएसबी (इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेसस) : पीजीपी इन मैनेजमेंट जिसका फाइनेंस पर फोकस हो, जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट-एमबीए इन फाइनेंस, नर्सी-मुंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज- एमबीए इन फिनटेक
वहीं विदेशों में इस क्षेत्र में पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम और इंस्टीट्यूट हैं मसलन हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (फिनटेक ऑनलाइन कोर्स), एमआईटी (मास्टर्स इन फिनटेक), लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (फाइनेशियल एनालिस्ट)
जहां तक भारत में इस क्षेत्र में नौकरियों के लिए सबसे उपयुक्त डिग्री या डिप्लोमा की बात है तो एमबीए इन फाइनेंस, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेशियल सर्विसेज, बीसीए (फिनटेक स्पेशलाइजेशन) व डिप्लोमा इन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर सकते हैं।
नौकरी देने वाली प्रमुख कंपनियां
आईटी क्षेत्र की कंपनियां, फिनटेक स्टार्टअप्स, बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां व इंटनेशनल कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट, ऑनलाइन जॉब पोर्टल के जरिये जॉब प्राप्त कर सकते हैं। इस क्षेत्र में जाना इसलिए समझदारी की बात होगी कि हाईपेड जॉब्स फिनटेक के क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा मौजूद हैं। शुरुआती नौकरी ही 8 से 12 लाख रुपये सालाना की लगती है और कुछ सालों का अनुभव होने के बाद 30 लाख रुपये सालाना पा सकते हैं। इसलिए अगर फाइनेंस और फिनटेक क्षेत्र में रुचि है तो अपनी स्किल बढ़ाइये और शानदार नौकरी की संभावनाएं मजबूत कीजिये। -इ.रि.सें.