For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जल एवं पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनायी वाल्मीकि जयंती

10:01 AM Oct 18, 2024 IST
जल एवं पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनायी वाल्मीकि जयंती
महर्षि वाल्मीकि के चित्र को नमन करते महंत चरणदास व अन्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 17 अक्तूबर (हप्र)
युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में महर्षि वाल्मीकि की जयंती उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कालका से दिनेश सरदाना व रोजी सरदाना ने शिरकत की तथा अध्यक्षता महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी ने की। कार्यक्रम में मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज का सान्निध्य रहा। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता की दिशा में कार्य करने तथा नशा न करने की शपथ ली। इस मौके पर बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि मानवता के लिए अपने संदेशों के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि युगों-युगों तक भारतीय सभ्यता और संस्कृति की अमूल्य धरोहर बने रहेंगे। इस मौके पर महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि देश के महापुरूषों ने हमेशा सत्य एवं सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अशोक सैनी एडवोकेट, तनिका पंवार, सचिन सैनी, रविन्द्र कोशिश एडवोकेट, रमेश शर्मा एडवोकेट, अनिल बावलिया, डा सुखविंद्र, विजय सिंहमार, राहुल सिंहमार, कृष्ण सोनी, मीना देवी, सुनिता, संदीप, सुभाष वर्मा, उमेद ढ़ाणी पीरान, राहुल सैनी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

शहर में निकाली भव्य शोभायात्रा

महेंद्रगढ़ (हप्र) : वाल्मीकि समाज की ओर से शनिवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। बैंडबाजों व आकर्षक झांकियों के साथ शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर मोहल्ला महायचान, स्टेट हाईवे, मोहल्ला खटीकान, 11 हट्टा बाजार, आजाद चौक, सब्जी मंडी रोड, शंकर मार्केट, बालाजी चौक, सीएसडी कैंटीन, आंबेडकर चौक, आॅटोे मार्केट होती हुई मंदिर में समाप्त हुई। शोभायात्रा के दौरान आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गयीं। कार्यक्रम में मुख्यातिथि विधायक कंवर सिंह यादव की पुत्रवधु प्रीति यादव रहीं। सभी अतिथियों को मंदिर कमेटी सदस्यों ने पगड़ी व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। जयंती से पूर्व मंदिर में जागरण का आयोजन किया गया जिसमें विधायक कंवर सिंह यादव के पुत्र राहुल यादव ने दीप प्रज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया। जागरण में बाहर से आए हुए गायकों ने भजन की प्रस्तुति दी। इस मौके पर प्रधान पंकज सिरसवाल, उपप्रधान संजय सिंधी, प्रकाश चंद, संदीप छोटनियां, रमेश सिधी, पवन, अजय, दीपक उर्फ गोलू, अशोक सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

अटेली कस्बे में निकाली झांकी

मंडी अटेली (निस) : महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर युवा वाल्मीकि समिति की ओर से अटेली कस्बे में झांकी व जयंती मनायी गयी। कस्बे के वार्ड 7 में महर्षि वाल्मीकि चौक पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया। इस मौके पर विशाल झांकी व शोभायात्रा निकाल कर विभिन्न झांकियों से प्रदर्शन किया गया। झांकियों में भोला-पार्वती, राधा-कृष्ण, हुनमान जी, काली माई, हगोरी आदि प्रमुख रूप से थे। रात्रि को जागरण हुआ जिसमें रवि व उनकी टीम ने अपनी प्रस्तुति दी।

Advertisement
Advertisement