युवा महोत्सव वैश्य कॉलेज ने लहराया परचम, लगातार दूसरी बार रनरअप ट्रॉफी पर कब्जा
भिवानी, 28 अक्तूबर (हप्र)
स्थानीय वैश्य महाविद्यालय भिवानी के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में युवा समारोह की जीत की खुशी मनाई। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-25 के युवा महोत्सव उत्कर्ष का आयोजन 25 से 27 अक्तूबर तक जनता विद्या मंदिर गणपतराय रासीवासिया कॉलेज चरखी दादरी में किया गया।
इस यूथ फेस्टिवल उत्कर्ष मे वैश्य महाविद्यालय भिवानी के युवा कलाकार विधार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत रनरअप ट्रॉफी पर अपना कब्जा करते हुए महाविद्यालय के इतिहास में एक नई उपलब्धि को जोड़ दिया।
महाविद्यालय की टीमों ने 38 विभिन्न विधाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 विधाओं में प्रथम,10 विधाओं में द्वितीय व 2 विधाओं में तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए 19 विधाओं में अपना परचम लहराते हुए रनरअप ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। वैश्य महाविद्यालय के रनरअप ट्रॉफी जीतने पर छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण में नाच-गाकर, पटाखे जलाकर, ढोल-नगाड़े पर झूमते हुए खुशियां मनाई। इस अवसर पर युवा महोत्सव में शामिल सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य रूप से वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान शिवरतन गुप्ता, महासचिव डॉ. पवन बुवानीवाला, वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव सुरेश गुप्ता, ट्रस्टी विजय किशन अग्रवाल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, महाविधालय के युवा कल्याण विभाग के डीन प्रो. धीरज त्रिखा, महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. हरिकेश पंघाल, सभी सदस्य उपस्थित रहे।
विद्यार्थी कलाकारों की इस उपलब्धी के लिए सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. वंदना वत्स, डॉ. मोहन लाल, डॉ. अनिल तंवर, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. पूनम वर्मा, डॉ. रीना, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. कामना कौशिक, डॉ प्रोमिला सुहाग, एवं सभी टीम इंचार्जों का अहम योगदान रहा।