खाली प्लाट बने डंपिंग ग्राउंड
बराड़ा, 19 नवंबर (निस)
शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों ने खाली प्लाटों को डंपिंग ग्राउंड बना दिया है। कूड़े से यह प्लाट पूरी तरह भरे हुए हैं। बदबू का माहौल है, जिस कारण लोगों को बीमारियों का खतरा बना हुुआ है। बराड़ा के मनोज, विशु, रणजीत, गुलशन कुमार, शमशेर सिंह समेत अन्य लोगों का कहना है कि लोग खाली प्लाटों में कूड़ा-कर्कट डाल देते हैं जबकि नगरपालिका की तरफ से कूड़ा एकत्र करने के लिए गाड़ियां और कर्मचारी लगाए गए हैं। इसके बावजूद लोग घर का कूड़ा-कर्कट इन खाली प्लाटों में डाल देते हैं। शहर के गुरदेव मोहल्ला, सिंहपुरा, करनाल कॉलोनी, बराड़ा गांव समेत अन्य कॉलोनियों में खाली प्लाटों का बुरा हाल है।
''नगरपालिका द्वारा समय-समय पर हिदायत दी जाती है कि खुले प्लाटों में गंदगी न डालें। नपा की तरफ से मोहल्लों में आने वाली गाड़ी में अपना कूड़ा डालें। यदि फिर भी कोई खुले प्लाट में गंदगी डालता पाया जाता है तो उसका चालान किया जाएगा।'' -राकेश कुमार, सचिव नगरपालिका, बराड़ा