For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ऊर्जा शब्दों का सदुपयोग

08:53 AM Jun 25, 2024 IST
ऊर्जा शब्दों का सदुपयोग
Advertisement

एक बार मदर टेरेसा अनाथ और वंचितों के लिए धनसंग्रह हेतु एक कस्बे के लिए बस यात्रा कर रही थीं। उनका सादा वेश और उनके सरल तौर-तरीके पर कुछ फैशनेबल यात्रीगण उनको हेय समझ बैठे। मगर, मदर ने उनको जवाब नहीं दिया। कुछ देर बाद एक बस स्टाॅप आया। वहां से दो जाने-माने कारोबारी बस में आये और मदर टेरेसा का सम्मान किया। वे चाहते थे कि मदर आराम से उनके वाहन में बैठकर आगे जायें। मगर मदर टेरेसा ने उनको धन्यवाद कर उस बस से ही आगे की यात्रा जारी रखी। अब उनको हेय समझने वाले इतने शर्मिंदा हुए कि मदर के समीप जाकर उन से माफी मांगते हुए बोले, ‘आपने हमारे कटु शब्द का जवाब तक न दिया।’ मदर उनको आशीर्वाद देती हुई बोली, ‘मैं अपनी ऊर्जा और शब्दों का सदुपयोग करती हूं, दुरुपयोग कभी नहीं।’ सचमुच, मदर टेरेसा आखिरी सांस तक विनम्र थीं। प्रस्तुति : पूनम पांडे

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×