USA plane crash अमेरिका में मकान पर गिरा विमान, एक की मौत
08:45 AM Mar 30, 2025 IST
ब्रुकलिन पार्क (अमेरिका), 30 मार्च (एजेंसी)
Advertisement
USA plane crash अमेरिका के मिनेसोटा में शनिवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर मिनियापोलिस उपनगर के एक मकान पर गिर गया। इस हादसे में विमान में सवार कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई।
ब्रुकलिन पार्क के प्रवक्ता रिसिकट अडेसाओगुन ने बताया कि मकान में रहने वाले लोग सुरक्षित हैं, लेकिन मकान पूरी तरह नष्ट हो गया है।
Advertisement
संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने अपने बयान में कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एकल-इंजन वाला ‘सोकाटा टीबीएम7' था। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसमें कितने लोग सवार थे।
एजेंसी के अनुसार, विमान 'डेस मोइनेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे' से उड़ान भरकर ‘अनोका काउंटी-ब्लेन हवाई अड्डे' की ओर जा रहा था। इस दुर्घटना की जांच राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड कर रहा है।
Advertisement