मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

US Presidential Election: कमला हैरिस का भारत प्रेम, बचपन के दिनों को किया याद

09:09 AM Nov 03, 2024 IST
U.S. Vice President and Democratic presidential candidate Kamala Harris speaks in Prince George's County, Maryland, U.S., August 15, 2024. REUTERS/Elizabeth Frantz

वाशिंगटन, 3 नवंबर (भाषा)

Advertisement

US Presidential Election: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शनिवार को प्रकाशित एक लेख में बचपन में की गईं भारत की अपनी यात्राओं और कैंसर का इलाज करने के अपनी मां के मिशन को याद किया।

हैरिस ने दक्षिण एशियाई के ऑनलाइन प्रकाशन ‘द जगरनॉट' में प्रकाशित एक लेख में कहा, ‘‘जब मैं और मेरी बहन बड़े हो रहे थे, तब मेरी मां ने हमें हमारी विरासत की सराहना और सम्मान करना सिखाया। हम लगभग हर दूसरे साल दिवाली के मौके पर भारत जाया करते थे। हम अपने दादा-दादी और अन्य रिश्तेदारों के साथ समय बिताते थे।''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘और उपराष्ट्रपति के तौर पर मेरे आवास (उपराष्ट्रपति के सरकारी आवास) पर दिवाली समारोह का आयोजन किया जाना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। इसका मकसद न केवल अवकाश मनाना है बल्कि दक्षिण एशियाई अमेरिकी प्रवासियों के समृद्ध इतिहास, संस्कृति और विरासत का जश्न मनाना है।''

राष्ट्रपति पद के लिए पांच नवंबर को होने वाले चुनाव से तीन दिन पहले प्रकाशित अपने लेख में हैरिस ने कहा कि 19 साल की उम्र में उनकी मां श्यामला हैरिस भारत से अमेरिका आईं।

उन्होंने लिखा, ‘‘मेरी मां के जीवन के दो लक्ष्य थे: पहला-अपनी दो बेटियों- मेरा एवं मेरी बहन माया का पालन पोषण करना तथा दूसरा स्तन कैंसर का इलाज करना।'' राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि अमेरिका के लोग एक ऐसा राष्ट्रपति चाहते हैं जो सभी अमेरिकियों के लिए काम करे।

Advertisement
Tags :
America NewsHindi NewsKamala HarrisKamala Harris India LoveUS Presidential Electionअमेरिका समाचारअमेरिकी राष्ट्रपति चुनावकमला हैरिसकमला हैरिस भारत प्रेमहिंदी समाचार