For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तर प्रदेश में ‘टैक्स फ्री’ हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’

05:57 AM Nov 22, 2024 IST
उत्तर प्रदेश में ‘टैक्स फ्री’ हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’
लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सिनेमा हॉल में बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राशि खन्ना के साथ फिल्म ‘द साबरमती’ देखने पहुंचे। -प्रेट्र
Advertisement

लखनऊ, 21 नवंबर (एजेंसी)
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को राज्य में ‘टैक्स फ्री’ करने की घोषणा की। इसी के साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने अपने कई मंत्रिमण्डलीय सहयोगियों के साथ राजधानी के एक सिनेमाघर में विशेष कार्यक्रम के तहत फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। इस मौके पर फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी और कई अन्य लोग भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने फिल्म देखने के बाद इसे उत्तर प्रदेश में ‘टैक्स फ्री’ करने का ऐलान किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैं ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिन्होंने इस सच को देश की जनता के सामने फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया। हर भारतवासी को यह फिल्म देखनी चाहिए और गोधरा का सच के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए।” योगी ने कहा कि फिल्म की टीम ने सत्य उजाकर करने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन किया और फिल्म के माध्यम से वास्तविक सच को एक बड़े रूप में देश के सामने लाने का प्रयास किया गया। इस बीच, गुजरात की सरकार ने भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को राज्य में कर मुक्त घोषित कर दिया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार रात एक सिनेमाघर में फिल्म को देखने के बाद यह निर्णय लिया। पटेल ने फिल्म की निर्माता एकता कपूर, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेन्द्र, फिल्म अभिनेत्री रिद्धि डोगरा और गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी के साथ फिल्म देखी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement