For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सिख प्रवासियों की पगड़ियां जब्त करने के आरोपों की जांच कर रहे अमेरिकी अधिकारी

09:55 PM Aug 04, 2022 IST
सिख प्रवासियों की पगड़ियां जब्त करने के आरोपों की जांच कर रहे अमेरिकी अधिकारी
Advertisement

वाशिंगटन, 4 अगस्त (एजेंसी) अमेरिकी अधिकारी मेक्सिको सीमा पर हिरासत में लिए गए शरण चाहने वाले लगभग 50 सिखों की पगड़ियां जब्त किए जाने से संबंधित मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के दावों की जांच कर रहे हैं। मीडिया में आईं खबरों में यह जानकारी दी गई है। सिख धर्म की परंपरा के अनुसार पुरुषों को पगड़ी पहननी होती है और केश नहीं कटवाने होते। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार सीमा गश्ती बलों ने लगभग 50 सिख प्रवासियों की धार्मिक पगड़ियों को जब्त कर लिया था। बुधवार को एबीसी न्यूज ने सीमाशुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सीबीपी) आयुक्त क्रिस मैग्नस के बयान के हवाले से कहा, ”हम इन आरोपों को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं।’ मैग्नस ने कहा कि एजेंसी ने जून में ये आरोप के सामने आने के बाद तत्काल कदम उठाने शुरू कर दिए थे। उन्होंने कहा, ‘हम आशा करते हैं कि सीबीपी कर्मचारियों का सामना जिन प्रवासियों से होता है, उनके साथ वे सम्मान के साथ पेश आते हैं। इस मामले की आंतरिक जांच का आदेश दिया गया है।’

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×