For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मांगों को लेकर यूआरएमयू कर्मियों ने किया रोष प्रदर्शन

07:13 AM May 02, 2024 IST
मांगों को लेकर यूआरएमयू कर्मियों ने किया रोष प्रदर्शन
कालका रेलवे वर्कशॉप में यूआरएमयू एवं रेल कर्मी अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए। -निस
Advertisement

पिंजौर, 1 मई (निस)
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन कालका वर्कशाप ब्रांच द्वारा मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में विकास तलवार सचिव, प्यारेलाल अध्यक्ष के नेतृत्व में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय नेतृत्व के मुद्दों ओपीएस लागू करने, डीए फ्रीज की पेमेंट का भुगतान करने, बोनस की सीलिंग बढ़ाने जैसी मांगें रखते हुए रेलवे विभाग के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया गया। यूनियन ने रेल कर्मियों की स्थानीय समस्याएं रेलवे अस्पताल में रेगुलर डाक्टर की नियुक्ति, पंचकूला साइड रेफरल अस्पताल की डिमांड, एंबुलेंस का प्रावधान, कालका रेलवे कालोनी की टूटी सड़क की मरम्मत, रेलवे कालोनी में पानी की उचित सप्लाई की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर रविन्द्र शर्मा , कपिल देव, अमित कौशिक, जैलसिंह, अवतार सिंह, कमल किशोर, गुरविंदर कौर, अनीता बब्बर, गुरमीत कौर, पुष्पा, मंजीत कौर, बेबी भंडारी, सुलोचना, सचिव दीक्षांत, जौनी, दिनेश कुमार, दलीप सिंह, राजिंदर, खेमचंद, मोहन, ईश्वर, मनदीप, नरेश, रोहित, गुरविंदर, सतविंदर, विक्रम, सौरभ, मुकेश शर्मा, मुकेश कुमार, ललित कालिया, हीर सिंह, राजिंदर सैनी, कर्मचंद, जगीर सिंह, जसपाल, राजकुमार सहित लेखा विभाग से काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×