कांग्रेस को सत्ता में लाने का काम करेंगे असंगठित कामगार : उदित राज
भिवानी, 30 अगस्त (हप्र)
असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता में लाने का काम असंगठित कामगार करेंगे। उन्होंने मजदूरों को सोशल मीडिया की ट्रेनिंग देने की बात कही, ताकि हर मजदूर मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के बारे में जान और समझ सके। साथ ही ऐसी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज खुद सोशल मीडिया के माध्यम से बुलंद कर सके। भाजपा देश में भय का माहौल पैदा कर रही है। मजदूरों को डराकर उनकी आवाज को कुचलने का प्रयास कर रही है एवं अपने दो पूंजीपति मित्रों के सवार्थ सिद्धि में जुटी है। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार संसद में मजदूर, बेरोजगारी, महंगाई पर बहस करने से डरती है एवं देश के ज़्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास करती है।
उदित राज ने कहा कि मोदी सरकार सरकारी उपक्रमों का निजीकरण कर देश के धरोहरों को बेच रही है। असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस का गठन राहुल गांधी द्वारा किए जाने पर विस्तार से जानकारी दी एवं जॉब सिक्योरिटी सहित पीएफ, ईएसआई सुविधा से मजदूरों को मिलने वाले लाभ के विषय में बताया। इस अवसर पर धीरज अखरिया, किरनपाल सिंह, योगेंद्र सोनी, रणदीप हुड्डा, जयसिंह खनगवाल, शशिभूषण शर्मा, कामरेड रवि खन्ना, कृष्ण शर्मा बामला, कामरेड फूल सिंह इंदौरा, मा. रमेश ढिकाव, जितिन नाफ रिया, अजमेर गोयत, मा. बलवंत घणघस मौजूद थे।