For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अज्ञात, दो सरकारी कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

07:30 AM Apr 18, 2024 IST
अज्ञात  दो सरकारी कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज
Advertisement

संगरूर, 17 अप्रैल (निस)
शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर मूसा गांव की सरपंच हैं। अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके फर्जी हस्ताक्षर व मुहर लगाकर विकलांगता पेंशन लेने के लिए फार्म भरने का मामला सामने आने पर थाना सिटी-2 मानसा पुलिस ने सरपंच चरण कौर के पति बलकौर सिंह के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह मामला तब प्रकाश में आया जब फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी मोहर के साथ तैयार पेंशन कागजात जिला बाल विकास कार्यालय मानसा पहुंचे। इन कागजातों में परमजीत कौर पत्नी वीरपाल सिंह, निवासी मूसा का नाम लिखकर फार्म भरे गए थे। इन पर सरपंच चरण कौर के फर्जी हस्ताक्षर व मुहर लगाई गई थी। जब कार्यालय के अधिकारियों ने रिकार्ड देखा तो वे गांव मूसा पहुंचे, जहां उन्हें सरपंच चरण कौर से पता चला कि सरपंच की मोहर और हस्ताक्षर फर्जी हैं। इसके बाद जांच में पता चला कि किसी अज्ञात महिला ने परमजीत कौर पत्नी वीरपाल सिंह निवासी लाधूका, जिला फाजिल्का के आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ की, फोटो बदलकर, बैंक खाता नंबर के साथ छेड़छाड़ करने के अलावा फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल किया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फर्जी दिव्यांग आईडी बनवाकर पेंशन के लिए फार्म भरवाए गए। परमजीत कौर पत्नी वीरपाल सिंह का गांव मूसा से कोई संबंध नहीं पाया गया।
इस मामले में सरपंच चरण कौर के पति बलकौर सिंह ने अज्ञात व्यक्ति के अलावा मनदीप सिंह जूनियर असिस्टेंट ऑफिस सिविल सर्जन मानसा, गुरजिंदर कौर क्लर्क ऑफिस बाल डेवल्पमेंट प्रोजेक्ट के खिलाफ थाना सिटी-2 पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने परमजीत कौर पत्नी वीरपाल सिंह निवासी गांव लाधुका के बयान दर्ज कर बलकौर सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति और मनदीप सिंह जूनियर असिस्टेंट ऑफिस सिविल सर्जन मानसा, गुरजिंदर कौर क्लर्क ऑफिस बाल डेवल्पमेंट प्रोजेक्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×