For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गणतंत्र दिवस पर संयुक्त किसान मोर्चा करेगा किसान परेड

09:58 AM Jan 22, 2025 IST
गणतंत्र दिवस पर संयुक्त किसान मोर्चा करेगा किसान परेड
Advertisement

नारायणगढ़, 21 जनवरी (निस)
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट, संयुक्त गन्ना किसान कमेटी व अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारियों की सांझी बैठक में निर्णय लिया गया कि तीनों संगठनों के कार्यकर्ता गणतंत्र दिवस पर मोदी सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में सूर्य पैलेस नारायणगढ़ से बस स्टैंड से होते हुए अग्रसेन चौक तक परेड निकालेंगे। किसानों के इस मार्च में मजदूर संगठन सीआईटीयू भी भाग लेगा। बैठक की अध्यक्षता निरमेल सिंह, गुरदेव सिंह व रमेश सैनी ने की। किसान नेता चमन गुज्जर व धनराज लखनौरा ने कहा कि एसकेएम के आंदोलन के चलते चार साल पहले केंद्र सरकार ने तीन काले कृषि कानूनों को वापस लेते हुए लिखित में सी 2 + 50 प्रतिशत फार्मूला के अनुसार सभी फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी देने, किसानों व मजदूरों की पूर्ण कर्जा माफी तथा बिजली बिल को वापस लेने का वादा किया था। परन्तु केंद्र की बीजेपी सरकार वाये से मुकर गई है। यही नहीं वापस लिए गए कृषि कानूनों को चोर दरवाजे से नई कृषि बाजार नीति की आड़ में फिर से लागू करना चाहती है।
सीटू नेता सतीश सेठी व किसान यूनियन टिकैत गुट के नेता निर्मल सिंह संधू ने कहा कि मोदी सरकार कारपोरेट घरानों को फायदा पंहुचाने के लिए कम दामों पर किसानों की भूमि के अधिग्रहण की योजना बना रही है।
बैठक में शिंगारा सिंह प्रधान संयुक्त गन्ना किसान कमेटी, ऋषि पाल ब्लाक सचिव, अरविन्द हड़बोन युवा जिला प्रधान, सुभाष फिरोज पुर, रण सिंह रामपुर, विशाल, नरेंद्र सिंह डेहरी, प्रिंस, मोहित, नवीन, साहिल व नरेन्द्र कुमार ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement