पानीपत, 23 जनवरी (हप्र): पानीपत के असंध रोड पर गिफ्ट शॉप पर काम कर रहे 14 साल की आयु के दो बच्चों को बृहस्पतिवार को एमडीडी ऑफ इंडिया की टीम ने मानव तस्करी विरोधी इकाई के सहयोग से रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां इन दोनों बच्चों की काउंसलिंग की गई और उसके बाद बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चों को बाल देखभाल गृह पानीपत में भेज दिया गया। इसमें मानव तस्करी विरोधी इकाई से स्टेट क्राइम ब्रांच इंचार्ज एसआई सुनील कुमार, हैड कांस्टेबल मुकेश चहल, एमडीडी ऑफ इंडिया संस्था से अजय चौहान मौजूद रहे।