For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अनूठी श्रद्धा लावारिस शवों का श्राद्ध, जीवन रक्षक दल ने किया पुण्य का काम

08:39 AM Oct 03, 2023 IST
अनूठी श्रद्धा लावारिस शवों का श्राद्ध  जीवन रक्षक दल ने किया पुण्य का काम
कैथल कार्यक्रम में उपस्थित संस्था जीवन रक्षक दल के सदस्य। -हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 2 अक्तूबर
जीवन रक्षक दल की तरफ से नंदी गौशाला में उन लावारिस मिले शवों का श्राद्ध किया गया जिनकी पहचान नहीं हो सकी थी। कार्यक्रम में यजमान के रूप में समाज सेवी सतीश सेठ ने शिरकत की। सतीश सेठ ने कहा कि संस्था के लोगों ने पहले हवन यज्ञ किया और गायों को चारा तथा गुड़ खिलाया। वहां पर सभी सेवादार मजदूरों को भोजन करवाया। संस्था के लोग समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्य करते रहते हैं। संस्था के प्रधान प्रवीण सेगा ने कहा कि जीवन रक्षक दल ने जो आज तक 125 लावारिस डेड बॉडी का दाह संस्कार किया उनकी याद में संस्था ने पिछले महीने 125 त्रिवेणी लगाई और यज्ञ भी किया। अब पितृ श्राद्ध चल रहे हैं इसलिए परंपरा के अनुसार दनके श्रद्धा किए जा रहे हैं। इसी निमित आज संस्था ने नंदी गौशाला में यह प्रोग्राम किया। राजू डोहर ने कहा कि पितृ श्राद्ध साल में एक बार आते हैं और इस 16 दिनों में हम अपने पूर्वजों को याद करके उनकी याद में खाना खिलाते हैं। जो 125 लोगों का अता पता नहीं था, जो लावारिस थे उनका संस्कार किया और इस प्रकार संस्था ही उनका परिवार बन गई। उन्होंने बताया कि समय-समय पर संस्था लावारिस डेड बॉडियों की अस्थियों को लेकर हरिद्वार भी जाती है और अन्य सामाजिक कार्य भी करती रहती है। आगे जो भी लावारिस डेड बॉडी आएगी हम उनके लिए भी ऐसे ही त्रिवेणी लगाएंगे और हर साल श्रद्धा के रूप में मजदूरों को व गायों को चारा और गुड़ खिलाकर उनका श्राद्ध मनाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement