For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Paddy Purchase: पूर्व विधायक सिहाग बोले- सरकार ने धान खरीद की बंद

02:02 PM Nov 17, 2024 IST
haryana paddy purchase  पूर्व विधायक सिहाग बोले  सरकार ने धान खरीद की बंद
Advertisement

इकबाल सिंह शांत/निस, डबवाली, 17 नवंबर

Advertisement

Haryana Paddy Purchase: डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहाग ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने सिर्फ 54 लाख मीट्रिक टन खरीद करने के बाद धान की खरीद बंद कर दी है। लेकिन विपरीत सरकार ने 60 लाख मीट्रिक टन धान खरीद करने का कोटा निर्धारित किया हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के सरकार किसानों की फसल का दाना दाना खरीदे जाने के दावों के मध्य धान खरीदने से पीछे हट जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा किसानों की आमदन दोगुनी करने के दावे करती आ रही है। सरकार ने चुनाव के दौरान 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आते ही सरकार अपना चुनावी वादा भूल गई है और अब 3100 रुपये के बजाय एमएसपी पर भी धान की खरीद नहीं हो रही।

Advertisement

तय मापदंड 17 फीसदी नमी में ढील मिले

अमित सिहाग ने कहा कि सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और धुंध तथा ओस के चलते धान की फसल में नमी की मात्रा बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मौसम के मद्देनज़र तय मापदंड 17 फीसदी नमी में सरकार को ढील देते हुए किसानों की धान की खरीद करनी चाहिए।

सरकार किसानों की पूरी धान की खरीदे

उन्होंने कहा कि सरकार को बिना देरी किए धान खरीद की तारीख बढ़ाते हुए निर्धारित कोटे से बची 6 लाख मीट्रिक धान को खरीदने के साथ ही किसानों की पूरी धान की खरीद करनी चाहिए ताकि किसानों को आर्थिक हानि न हो।

डबवाली में मूंग खरीद के लिए कोई केंद्र ही नहीं

पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार ने किसानों को वैकल्पिक खेती करने का सुझाव दिया था। जिसे बहुत से किसानों ने मानते हुए इस बार मूंग की फसल की बिजाई की, लेकिन दुर्भाग्य है कि डबवाली में मूंग की खरीद के लिए कोई केंद्र ही नहीं है और सिरसा में हैफड़ ने खरीद करने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को खुद की कही बातों पर ध्यान देते हुए किसानों की मूंग की फसल की तुरंत खरीद करनी चाहिए ताकि किसानों को परेशानी ना हो।

गेहूं बिजाई के लिये सरकार खाद व बीज का प्रबंध करे

अमित सिहाग ने कहा कि गेहूं की बिजाई का सीजन जोरों पर है ऐसे में सरकार उचित मात्रा में खाद तथा बीज का प्रबंध ही नहीं कर पा सकी। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत उचित मात्रा में खाद तथा बीज का प्रबंध करना चाहिए ताकि किसान सही समय पर फसल की बिजाई कर सके।

Advertisement
Tags :
Advertisement