नौकरियों में पारदर्शिता का लाभ वंचित वर्ग के युवाओं को मिलाः डिप्टी स्पीकर
07:04 AM Jul 17, 2023 IST
रोहतक, 16 जुलाई (निस)
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रहें और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने माता-पिता और समाज का नाम रोशन करें। गंगवा रविवार को दक्ष प्रजापति मानव निर्माण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। गंगवा ने कहा कि राज्य सरकार ने पूरी पारदर्शिता और मेरिट के आधार पर नौकरियां देने की अनूठी पहल शुरू की। इसका सबसे अधिक लाभ यदि किसी को मिला है तो वह वंचित वर्ग के लोगों विशेषकर हस्तकला में निपुण पिछड़ा वर्गों के युवाओं को मिला है।
Advertisement
Advertisement