मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरसाती पानी की निकासी के लिए बिछेगी अंडरग्राउंड पाइप लाइन

08:59 AM Nov 07, 2024 IST

 

Advertisement

डबवाली, 6 नबंवर (निस)
कई महीनों के अन्तराल पर हुई नगर परिषद डबवाली की मासिक बैठक में शहर की दिशा सुधारने हेतु कागजों में करीब 22 प्रस्ताव पारित किये गये। हलके के नवनिर्वाचित विधायक आदित्य देवीलाल, नप चैयरमैन टेक छाबड़ा, इओ राजिन्द्र प्रसाद, कार्यकारी अभियंता राकेश पूनियां व पार्षद भी बैठक में मौजूद थे। बैठक में शहर के अंदरूनी मुख्य रास्ते लड़कों के सरकारी स्कूल के साथ लगती वैद्य उत्तम वाली गली व न्यू बस स्टैंड रोड को चौड़ा करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अतिरिक्त शहर कि समस्या बरसाती पानी की निकासी के लिए अलग से अंडरग्राउंड पाइप डालने का प्रस्ताव पारित किया। नगर परिषद कार्यालय के निकट स्थित सरकारी मिडिल स्कूल नंबर-1 को पब्लिक क्लब में नई इमारत बना कर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया।
शहर में हैवी व्हीकल दाखिले पर रोक लगाने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में पार्षद सुमित अनेजा ने शहर में फोगिंग करवाने की मांग उठाई। जिस पर हाउस द्वारा डेंगू की बीमारी के बढ़ते प्रभाव के चलते एक बड़ी मशीन व दो छोटी फोगिंग मशीन खरीदने हेतु टेंडर करवाने का निर्णय लिया गया। कम्युनिटी हाल में जन-सुविधा हेतु गेस्ट हाउस बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। गलियों बाज़ारों में तेज़ वाहनों की समस्या से निजात पाने हेतु पार्षदों की मांग पर स्पीड ब्रेकर बनाने का निर्णय लिया गया।
पंजाब सीमा पर स्थित वार्ड 1 के उत्तम नगर में नप भूमि की चारदीवारी व एक एकड़ में पार्क बनाने व नगर सुधार मंडल के पार्कों में बनाये बूस्टिंग स्टेशन टैंकों की छत के ऊपर लोगों के बैठने के लिए कोनोपी व बच्चों के खेलने के लिए झूले इत्यादि लगाने के प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पांच पार्षदों पर आधारित कमेटी गठित की गयी।

हर माह होगी बैठक

बैठक के बाद विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा कि बैठक में शहर के विकास को नयी दिशा देने हेतु कई महत्वपूर्व निर्णय लिए गये हैं। अब प्रति माह नप हाउस की बैठक होगी। डबवाली के विकास हेतु लगातार प्रयास किये जायेंगे। कूड़ा उठान के लिए वार्ड के अनुसार, सफाई कर्मियों की तैनाती हेतु कमेटी गठित की गयी है।

Advertisement

Advertisement