मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेलवे के निर्माणाधीन अंडर पास का लेंटर गिरा, एक मजदूर की मौत

07:31 AM Aug 04, 2023 IST

गुरुग्राम, 3 अगस्त (हप्र)
गांव धनवापुर के पास बृहस्पतिवार को रेलवे लाइन के निर्माणाधीन अंडर पास का लेंटर टूट गया। इसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 8 मजदूर बाल-बाल बच गए। उन्हें मामूली चोट आई है।
घटना दोपहर बाद 4 बजे की है। गांव धनवापुर के पास रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास का निर्माण फाटक नंबर 26 पर किया जा रहा था। वहां पर लेंटर डालने का काम हो रहा था। जैसे ही लेंटर पर रोड़ी डाली गई तो उसकी सिलेब टूट गई और उस पर काम कर रहे मजदूर दब गए। कुछ मजदूर निकलकर बाहर आ गए जबकि एक मजदूर अंदर ही फंस गया। उसकी दबकर मौत हो गई पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर लगभग दो ढाई घंटे बाद मजदूर का शव बाहर निकाला। उसकी पहचान गुड्डू निवासी बदायूं के तौर पर हुई। एसीपी शिव अर्चन ने पत्रकारों को बताया कि शव को अस्पताल भेज दिया गया है यहां पर कुल 16 मजदूर काम कर रहे थे, 9 मजदूर लेंटर के नीचे थे। जिनमें से आठ निकालकर बच गए। मौके पर एक इंजीनियर भी था जो घटना के बाद गायब हो गया है उसकी खोज की जा रही है।
मजदूरों ने बताया कि घटना से थोड़ी देर पहले ही उन्होंने इंजीनियर को कहा था कि लेंटर कमजोर है और काफी ढीला दिखाई दे रहा है। जैसे ही उस पर रोड़ी सीमेंट डाली गई । वह नीचे टूट कर गिर गया । उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया और मौके से गायब हो गया।

Advertisement

Advertisement