निगमायुक्त ने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से की मुलाकात, जानी समस्याएं
गुरुग्राम, 27 नवंबर (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों की टीम के साथ जोन-2 के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों व क्षेत्र के नागरिकों से भी मुलाकात की तथा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उनके साथ एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर वाईएस गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मंगलवार शाम निगमायुक्त सेक्टर-21 में पहुंचे। यहां खाली भूमि पर चल रहे कचरा सेग्रीगेशन केन्द्र का निरीक्षण किया। निगमायुक्त ने सेक्टर-21 में जर्जर हो चुके सामुदायिक केन्द्र का भी निरीक्षण किया। निगम अधिकारियों ने बताया कि सामुदायिक केन्द्र की मरम्मत व सुधारीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई तथा जल्द ही कार्य अलॉट करके काम शुरू करवा दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस कार्य पर लगभग 96 लाख रुपए का खर्च आएगा, जिसमें भोजनालय शेड का निर्माण कार्य भी शामिल है।
निगमायुक्त ने क्षेत्र में बने बूस्टिंग स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान बूस्टिंग स्टेशन परिसर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।