For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेकाबू डंपर ने तीन को कुचला, दो की दर्दनाक मौत

10:19 AM Nov 16, 2024 IST
बेकाबू डंपर ने तीन को कुचला  दो की दर्दनाक मौत
शुक्रवार को रेवाड़ी में बेकाबू डंपर की टक्कर से क्षतिग्रस्त एंबुलेंस व बाइक। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 15 नवंबर (हप्र)
शुक्रवार की सुबह 9 बजे रेवाड़ी से धारूहेड़ा जा रहा एक तेज रफ्तार डंपर अचानक बेकाबू हो गया और आगे चल रही एंबूलेंस व तीन दोपहियां वाहनों को टक्कर मारते हुए पास की चाय की दुकान में घुस गया। इस भीषण हादसे बाइक पर सवार दो लोगों की जहां दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक स्कूटी पर सवार व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डंपर चालक को राहगीरों ने मौके पर पकडक़र रस्सी से बांध दिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
समाचारों के अनुसार शुक्रवार की सुबह 9 बजे एक डंपर जब रेवाड़ी से धारूहेड़ा की ओर जा रहा था तो रेवाड़ी-दिल्ली रोड स्थित गांव फिदेड़ी मोड़ के पास वह अचानक बेकाबू हो गया। उसने पहले आगे चल रही एंबूलेंस को टक्कर मारी और फिर दो बाइक व एक स्कूटी को रोंदता हुआ पास की एक चाय की दुकान में घुस गया। एंबूलेंस एक मृतक का शव लेकर जा रही थी। टक्कर के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और आसपास के लोग टक्कर की चपेट में आए लोगों को बचाने दौड़े। बाइक पर सवार दो लोगों में से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसकी पहचान रेवाड़ी के गांव कहाड़ी मौतला के लक्ष्मण के रूप में हुई है। जबकि दूसरे घायल ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी अभी तक पहचान नहीं हुई है। इनकी क्षतिग्रस्त बाइक को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी भीषण होगी। मृतकों की जेब से मिले कागजातों के अनुसार पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है। इस हादसे में सब्जी लेकर जा रहे स्कूटी सवार गांव हांसाका का पवन कुमार की हालत गंभीर बनी हुई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

हादसे के बाद चाय की दुकान के टूटे सामान की जांच करते हुए पुलिसकर्मी। हप्र

चाय की दुकान चलाने वाले ने कहा कि इस हादसे में वह बर्बाद हो गया। उसका लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि हादसे के समय दुकान पर कोई ग्राहक मौजूद नहीं था। अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। आरोपी डंपर चालक को पकडक़र लोगों ने रस्सी से बांध दिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार ने कहा कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उसके डंपर को कब्जे में ले लिया गया है।
शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement