खाद स्टॉक जांच के लिए भिवानी के प्रत्येक खंड के लिए टीमें गठित
भिवानी, 15 नवंबर (हप्र)
खाद स्टॉक जांच के लिए भिवानी जिले के प्रत्येक खंड के लिए एक-एक टीम का गठन किया गया है। इन टीमो में तहसीलदार एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। उपायुक्त ने बताया खाद कि कालाबजारी रोकने के लिए इन टीमों का गठन किया गया है और विशेष जांच अभियान चलाया गया है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया है कि डीएपी खाद की उपलब्धता को देखते हुए किसान थोड़ा धैर्य बनाए रखें और खाद का स्टॉक न करें। आवश्यकता अनुसार ही खाद की खरीद करें। यह जांच अभियान 15 नवंबर से शुरू हो चुका है और जब तक किसानों को खाद की आपूर्ति नहीं हो जाती तब तक चलेगा। कृषि उपनिदेशक विनोद फौगाट ने बताया कि ये टीम उपमंडल भिवानी, तोशाम, लोहारू व सिवानी क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी न हो सके का निरीक्षण करेंगे व खाद के साथ किसानों को कोई भी अन्य सामग्री टैगिंग न करें इस बात की भी निगरानी रखेंगे।