For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फायरिंग एवं चाकू से जानलेवा हमला करने का नाबालिग आरोपी हिरासत में

10:23 AM Nov 16, 2024 IST
फायरिंग एवं चाकू से जानलेवा हमला करने का नाबालिग आरोपी हिरासत में
Advertisement

रेवाड़ी, 15 नवंबर (हप्र)
थाना धारूहेड़ा पुलिस ने युवक पर फायरिंग एवं चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया की सोहना रोड हनुमान मंदिर वाली गली धारूहेड़ा के आनन्द ने शिकायत में बताया था कि 9 अक्तूबर की रात्रि के समय वह रामलीला देखकर अपने घर जा रहा था। जब वह हनुमान मंदिर के नजदीक पहुंचा तो वहा पर सन्जू व विकास उर्फ अलबादी अपने अन्य साथियों के साथ खड़े हुए थे। जब वह अपनी गली में मुड़ने लगा तो आरोपी सन्जू व उसके साथी उसके साथ मारपीट करने लगे। जब उसने शोर मचाया तो उसके साथी संदीप ने मौके पर पहुंच कर उसे बचाया। जो संदीप उसे ईलाज के लिए धारूहेड़ा के ओम क्लीनिक पर ले गया, जो क्लीनिक बंद होने के कारण जब वह वापस आने लगे तो बालाजी मंदिर के पास बैठे आरोपी विकास उर्फ अलबादी ने उसके साथ फिर से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी सन्जू ने उसे जान से मारने की नियत से चाकू से उसकी पीठ पर वार किए तथा आरोपी विकास उर्फ अलबादी ने उस पर सीधा फायर कर दिया, जो उसने नीचे गिरकर अपनी जान बचाई है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में दो आरोपी विकास शर्मा उर्फ अलबादी व सन्जू कुमार उर्फ माफिया को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने बीती शाम एक नाबालिग को हिरासत में लेकर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement