For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बेकाबू सांड ने 4 को किया घायल

10:43 AM May 29, 2024 IST
बेकाबू सांड ने 4 को किया घायल
चरखी दादरी के गांव कलियाणा में मंगलवार को सांड को काबू करने के बाद गौ रक्षक टीम के सदस्य। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 28 मई (हप्र)
गांव कलियाणा में एक बेकाबू सांड ने आतंक मचाते हुए चार लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिनमें से एक घायल को गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। रिंपी फोगाट की अगुवाई में गौ रक्षक टीम ने कड़ी मशक्कत से सांड को रेस्क्यू कर नंदीशाला पहुंचाया।
गौ रक्षक टीम सदस्य रिंपी फोगाट ने मंगलवार को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव कलियाणा में एक सांड ने कई लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया गया है। वे गांव पहुंचे और टीम सदस्य लोढ़ी, नवीन योगी, विक्रम स्वामी, अमीत लाम्बा व ग्रमीणों की सहायता से गांव के जोहड़ के समीप से सांड को रेस्क्यू किया गया। कलियाणा निवासी दीपक ने बताया कि उनके गांव में यह सांड पहले नहीं देखा गया था कोई बाहर से इसे छोड़कर गया है। जिसने चार लोगों को घायल कर दिया है। उन्होंने बताया कि उनके गांव के जयवीर उर्फ हवलदार को अधिक चोट लगने के चलते पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। उसने बताया कि गौरक्षक टीम सांड को अपने साथ ले गई जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×